निगरान समिति की बैठक.
निगरान समिति की बैठक संपन्न:
पंचकुला :23-मई-2016
निगरान समिति की बैठक आज भाजपा के सैक्टर-2 स्थित कार्यालय में निगरान समिति के अध्यक्ष मदन चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मदन चौहान अम्बाला संसदीय क्षेत्र के निगरानी समिति के अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और पंचकुला निगरान समिति के अध्यक्ष हरिंदर मलिक भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक के बाद पंचकुला के विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता और कालका की विधायक लतिका शर्मा से भी बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया की निगरान समिति की बैठक में सी एम विंडो की कार्यशैली में सुधार लाने पर विचार किया गया। यहाँ पर सभी लोगों के काम जल्द से जल्द हों इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा बारिशों से पहले नालियों और गटर की सफाई पर भी जोर देने पर विचार किया गया। आने वाले समय में मलेरिया जैसे बीमारियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जिले की सभी सीवर और नालियों को साफ़ करने के निर्देश भी अधिकारीयों को देने का फैसला लिया गया। मच्छर की समस्या पर भी इस सफाई से निजात पाया जायेगा।
इस अवसर पर निगरान समिति के सभी सदस्य और जिलाध्यक्ष और दोनों विधायक मौजूद रहे।