.SBI INTOUCH LAUN CH BY ADC PANCHKU.

Panchkula-20 MAY 2016


​बैंकिंग के क्षेत्र में नयी टेक्नोलॉजी की सौगात देते हुए ग्राहकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने आज पंचकूला में एक अति आधुनिक एवं HITECH शाखा SBI INTOUCH का उद्घाटन किया । ​पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने इस शाखा का उद्घाटन करते हुए SBI प्रबंधन को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर SBI के महाप्रबंधक मनोज खट्टर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की बैंक ने इस तरह की कई शाखाएं सम्पूर्ण भारत में खोलने की योजना बनायीं है। ये शाखाएं आज की नयी टेक्नोलॉजी व युवा पीढ़ी की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए खोली जा रही हैं। जिसके अंतर्गत ग्राहक स्वयं ही कई प्रकार की बैंकिंग विभिन्न मशीनों द्वारा कर सकते हैं। जैसे 24 X 7 बैंकिंग , खाता खोलना ,पैसे जमा करवाने व निकलवाने , चैक जमा कराने , पासबुक प्रिंट करने , मियादी जमा व ऋण जैसी सुविधाओं का प्रयोग स्वयं ही कर सकते हैं। ​उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर जिला में कम से कम एक इस तरह की शाखा आवश्य खोली जाए ताकि युवा पीढी सहित लोग 24&7 एवं पेपरलैस बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकें।​

ये सभी कार्य वहां लगी मशीनों द्वारा ग्राहक स्वयं ही कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ग्राहकों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम और कस्टमर लाउंज की भी व्यवस्था की गयी है। ग्राहकों की सुविधाओं के लिए टच स्क्रीन टीवी पर उपलब्ध करवाई गयी है। जहाँ ग्राहक अपनी जरूरतानुसार घर या कार का चयन भी कर सकते हैं। इस प्रयास को भी पंचकूला अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने खूब सराहा। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक साथ साथ उप महाप्रबंधक पवन कुमार केडिया , क्षेत्रीय प्रबंधक बिपिन गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं युवा पीढ़ी की ग्राहक भी उपस्थित रहे।

REGARDS,