बिजली निगम से 7471 हटाये गये कर्मचारियों को तुरंत सेवा में वापिस काम पर लेनें तथा 23 सब डिविजनों के निजिकर्ण पर रोक लगाने की माँग
पंचकुला 20 मई ( ) रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक बस स्टैंड पंचकुला पर हुई जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड इन्स्पेक्टर हरियाणा रोडवेज सतबीर धनखड़ ने की तथा संचालन जय प्रकाश ने किया जिसमें पंचकुला व अम्बाला जिला के रिटायर्ड कर्मचारियों ने हिस्सा लिया l
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान आर . सी . जग्गा ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने पंजाब के समान पेन्शन व 3000 रुपये मैडीकल भत्ता देने इत्यादि माँगो को लेकर जुलाई 2015 में करनाल में पडाव डाला था जिसके चलते 16 जुलाई 20015 को मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड कर्मचारी संघ के साथ चंडिगढ़ में बात की थी और सभी माँगो को जायज मानते हुए जल्द लागू करने का वायदा किया था l एक साल होने जा रहा है एक भी माँग को पुरा नहीं किया गया है l सरकार की वायदा खिलापी के कारण रिटायर्ड कर्मचारियों में रोष है l विरोध में 2 जून को राज्य भर में जिलों पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन दिये जायेन्गे l यदि फिर भी माँगो को लागू नहीं किया गया तो दोबारा से महापडाव डाला जायेगा l
बैठक में सर्व सम्मत्ती से प्रस्ताव पास कर बिजली निगम से 7471 हटाये गये कर्मचारियों को तुरंत सेवा में वापिस काम पर लेनें तथा 23 सब डिविजनों के निजिकर्ण पर रोक लगाने की माँग की गई l
बैठक को रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य के ओडीटर मनोहर लाल जाखड़, सर्व कर्मचारी संघ जिला पंचकुला के सचिव श्रवण कुमार जांगडा, इंद्र सिंह बधाना, राज्य के ओडीटर सतीश सेठी व कैशियर विजय पाल ने संबोधित किया l
इस अवसर पर पंच कुला जिला की एढहोक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सतबीर धनखड़ को प्रधान, सुरेन्द्र सिंह, अनिरुद्ध , धर्मपाल,मनजीत सिंह,शुभकर्ण, व प्रेम सिंह को सदस्य चुना गया l अंत में यह निर्णय लिया गया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ के 4 सुत्री माँग पत्र को शीघ्र अमल करते हुए लागू नहीं किया तो रिटायर्ड कर्मचारी संघ के द्वारा आंदोलन को तेज किया जायेगा l