निपुण कपूर ने जगदीप ढांडा को बताई समस्याएं.
निपुण कपूर ने जगदीप ढांडा को बताई समस्याएं
पंचकूला 20 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान
निपुण कपूर के नेतृत्व में नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा से मुलाकात और
लगभग शहर व गांव से जुड़ी 17 समस्याओं पर चर्चा की। निपुण कपूर ने ढांडा
से इन समस्याओं को हल करवाने की मांग की। निपुण कपूर ने जगदीप ढांडा को
बताया कि शहर में कई जगह सडक़ें टूटी पड़ी है, स्ट्रीट लाइटों की हालत
खस्ता है, गारबेज मैनेजमेंट सिस्टम ठीक नहीं है, ड्रेनेज सिस्टम भी ठीक
तरह से काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा शमशान घाट, शौचालय बनवाने,
कब्रिस्तान के ब्राऊंडरी वॉल, प्लास्टिक की रिसाइकलिंग करने के लिए मांग
उठाई। कमीशनर ने प्रतिनिधिमंडल की बात बड़े ध्यान से सुनी और कहा कि उनके
द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जल्द ही हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर लुभाविनी
देवी, सुरिंद्र परमार, महेश सचदेवा, भूपिंद्र सिंह सहित अन्य
कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे।