इंदौरः लिफ्ट में फंसने से बच्चे की मौत

इंदौर:Apr-16(Rakesh Thakur)
इंदौर में शुक्रवार को लिफ्ट में फंसने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. इसी दिन हुए दूसरे हादसे में पांच युवक दो घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. घुटन और ब्लड प्रेशर घटने से उनमें से एक युवक बेहोश हो गया.
शहर के राऊ इलाके में गोल चौराहे के पास यश प्लाजा रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के लिफ्ट के चैनल में बच्चा फंसा रहा और लिफ्ट चल पड़ी. बच्चे की मां ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन लिफ्ट नीचे आने तक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मौत का शिकार हुआ बच्चा कॉम्प्लेक्स के वॉचमैन कालू मांडलोई का का बेटा था. वह शुक्रवार शाम हादसे से पहले अपने 5 साल के भाई के साथ बिल्डिंग में खेल रहा था.