श्रीनगर: NIT छात्राओं को कश्मीरी स्टूडेंट्स दे रहे हैं रेप की धमकी

श्रीनगर:Apr-7(Rakesh Thakur)
श्रीनगर के एनआईटी कैंपस में छात्रों के बीच झड़प के बाद तनाव की स्थिति खत्म होने के दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश से यहां पढ़ने आई छात्रा का आरोप है कि स्थानीय छात्र बाहर से आईं छात्राओं को रेप की धमकी दे रहे हैं.छात्रा ने आरोप लगाया कि बुधवार को कश्मीरी छात्रों के एक समूह ने उनसे कहा कि ‘एक के साथ रेप होगा तो सब ठंडे पड़ जाओगे.’ छात्रा ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने ‘नॉन-कश्मीरी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की. उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया.’एनआईटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद मोदी सरकार अपने ही समर्थकों की आलोचना झेल रही है. बुधवार को पुलिस कार्रवाई पर कई ऑनलाइन कैंपेन शुरू हुईं, कई वीडियो सोशल मीडिया की साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किए गए. मोदी सरकार के विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के लिए मोदी सरकार को घेरा उन्होंने सवाल उठाया कि देश के बाकी हिस्सों और कश्मीर के देशभक्तों में फर्क क्यों किया जा रहा है.