जम्मू कश्मीरः महबूबा मुफ्ती 4 अप्रैल को ले सकती हैं मुख्यमंत्री पद का शपथ

जम्मू कश्मीरःMAR-29(RAKESH THAKUR)
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के चार अप्रैल को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने की संभावना है. वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. पीडीपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से कुछ वरिष्ठ नेताओं का समय मिल जाने के बाद के बाद शपथ ग्रहण समारोह चार अप्रैल को हो सकता है.
महबूबा शनिवार को राज्यपाल एन एन वोहरा से मिली थीं. उन्होंने बीजेपी के 25 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वह देश की पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. जम्मू कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के 27 विधायक हैं.