यूपी : आग में जिंदा जल गई दस साल की मासूम

यूपी:MAR-26(RAKESH THAKUR)
यूपी के कानपुर शहर की परेड मार्केट में आग लगने से सैंकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस दौरान दस साल की एक मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई. जिस वजह से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की परेड मार्केट में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई. मार्केट के पास ही बनी एक झुग्गी में रहने वाली दस साल की मासूम बच्ची चांदनी भी आग की चपेट में आ गई. वह झुग्गी से बाहर नहीं निकल सकी और आग में जल जाने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.