बिहारः दो दलितों की गोली मारकर हत्या

बिहारःMar-25(Rakesh Thakur)
बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात बदमाशों ने दलित समुदाय के दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे समुदाय में रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.हत्या की यह वारदात बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मसुदनपुर दियारा इलाके में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने दलित समुदाय के दो युवकों पर हमला कर दिया. बमादशों ने दोनों युवको को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
एस.पी. मनोज के मुताबिक गोली चलने की आवाज़ से इलाके के लोग जाग गए और मौके पर जाकर देखा तो वहां 29 वर्षीय लखन राम और 26 वर्षीय महेश राम की लाश पड़ी थी. क्षेत्रवासियों ने फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शव कब्जे में ले लिए.