यूपीः दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
उत्तर प्रदेश:MAR-10(RAKESH THAKUR)
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आपसी विवाद के चलते दो लोगों ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है.हत्या की यह सनसनीखेज वारदात शामली के आदर्श मंडी थाना इलाके की है. जहां सिलवर गांव में रहने वाले बुजुर्ग मांगेराम पर रोशन और शेखर नाम के दो लोगों ने अचानक हमला कर दिया. उन्होंने दलित मांगेराम को इतना मारा कि कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक मांगेराम के शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में मृतक मांगेराम के भाई रामनिवास ने रोशन और शेखर को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है.