शांडिल्य बोले-1 अगस्त 2016 से शुरू होगी आतंकवाद विरोधी रथयात्रा-शांडिल्य

शांडिल्य बोले-1 अगस्त 2016 से शुरू होगी आतंकवाद विरोधी रथयात्राधर्मशाला में पाक टीम के साथ आतंकी करेंगे घुसपैठ-वीरेश शांडिल्य

धर्मशाला में अगर पाक के झंडे लगे तो फ्रंट झंडो को आग के हवाले करेगा,शहीद परिवारों के साथ फ्रंट करेगा धर्मशाला में प्रदर्शन

शांडिल्य बोले-1 अगस्त 2016 से शुरू होगी आतंकवाद विरोधी रथयात्रा

पंचकूला-19 मार्च को धर्मशाला में प्रस्तावित इंडिया बनाम पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट मैच की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी इस मैच के विरोध में उतर आया है। बुधवार को पंचकूला के रेड बिशप रेस्तरां में पत्रकार सम्मेलन में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि धर्मशाला में पाकिस्तान का मैच हुआ, तो वह इस मैच को यहां आयोजित करवाने का किसी भी हद तक विरोध करेंगे। क्रिकेट पिच को उखाड़ दिया जाएगा। पाकिस्तान के झंडों को जला दिया जाएगा । जरूरत पड़ी तो हर तरह से इस मैच को न करवाने के प्रयास किए जाएंगे । इसके लिए वह 15 से 19 मार्च तक धर्मशाला में ही रहेंगे। साथ ही यह भी अपील की कि कोई भी इस मैच का टिकट न खरीदें।

एटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की यदि पाक क्रिकेट टीम धर्मशाला आई तो उनके साथ पाक आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं । और यदि पाक टीम भारत माँ का सम्मान करती है तो पाक मीडिया से मांग करे की पठानकोट,दीनानगर और पंपोर के मास्टरमाइंड हाफिज सईद,मौलाना मसूद अजहर को भारत को सौंप दें l इससे साबित हो जायेगा की पाक टीम भारत को कितना चाहती है । उन्होंने कहा टीम से पूर्व 10 आतंकी भारत में आ गए । इनके साथ मैच नहीं युद्ध हो और विश्व के मानचित्र से इराक की तरह पाक का नाम खत्म हो । उन्होंने कहा तुरंत इस मैच को केंद्र सरकार रद्द करने के आदेश दे वैसे भी पाक से 10 आतंकी गुजरात में घुस चुके हैं जो देश की एकता को खंडित करने आ रहे हैं पाक आस्तीन का साँप है और हर बार उसने भारत की पीठ पर छुरा घोपा है ।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांडिल्य ने कहा की मोदी इस मैच को रद्द कर देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें और उनके परिवारो की माग पूरा करे उन्होंने कहा की जिन पाक आतंकवादियो ने भारत के जवानो को मौत के घाट उतारा क्या उन शहीदों के परिजन ये देख सकेंगे की उनके घर के बाहर पाक झंडे लहराएँ जिस झंडे को उखाड़ फैकने के लिये कारगिल में कितने भारतीय जवानो ने वीरगति को प्राप्त कर लिया पर करगिल में पाक झंडे को लहराने के पाक सपने को तहस नहस कर दिया।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने हरियाणा में हुए दंगो और आगजनी पर कहा की इस हादसे ने भाईचारे को खंडित किया और 1947 के दंगो की याद दिलाई उन्होंने आज पत्रकारो से कहा कि मोदी इन दंगो के बाद संसद में कानून लेकर आये की आरक्षण जाती नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर मिलेगा कम से कम इस कानून के बाद देश और राज्यो में दंगे और आगजनी नहीं होगी। उन्होंने कहा की मोदी को इस घटना पर गंभीर होना होगा और देश की तमाम राजनीती पार्टियो को इस बात का समर्थन करना चाहिये । वही शांडिल्य ने कहा की वो 1 अगस्त 2016 को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेगे इसके लिए वो उतर भारत में प्रचार करेगे ये यात्रा पाक पर हमला बोलने की मुहीम होगी और कश्मीर से 370 खत्म करने को लेकर होंगी उन्होंने कहा मोदी पी.डी.पी की तभी समर्थन करे यदि वो 370 खत्म करने की बीजेपी की मांग मान लेती है। इस मौक़े पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,राष्ट्रीय प्रवक्ता राममैहर देबन,हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा मौजूद थे l