शारापोवा का खुलासा: ड्रग टेस्ट में फेल हो गई थी
ऑस्ट्रेलिया:Mar-8(Rakesh Thakur)
पांच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं मारिया शारापोवा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया वे ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल हो गई थीं. इस खुलासे के बाद 28 वर्षीय शारापोवा पर एक साल या उससे ज्यादा के लिए बैन लग सकता है. नाइकी ने इस बात का खुलासा होने के बाद शारापोवा के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने स्पोर्ट्स डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने कहा है कि शारापोवा पर प्रतिबंधित मेल्डोनियम दवा के इस्तेमाल के लिए दो साल तक का बैन लग सकता है. दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने बताया कि वे ड्रग टेस्ट में उस दवा के इस्तेमाल के चलते फेल हुई थीं, जिसका वे स्वास्थ्य कारणों से 10 साल से ले रही थीं.