बाल भवन व जिला बाल कल्याण परिसद पंचकूला का औचक निरीक्षण

पंचकूला, 8 मार्च- उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित बाल भवन व जिला बाल कल्याण परिसद पंचकूला का औचक निरीक्षण किया।सेक्टर-14 स्थित बाल भवन व जिला बाल कल्याण परिसद पंचकूला का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने बाल भवन में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे क्रैच, बाल पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, फैंशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण व ब्युटी केयर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और इनमें दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थी बच्चों व महिलाओं से उक्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुस्कालय में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ले, उनकी सहराना की। बच्चों का आह्वान किया कि वे पुस्कालय का पूरा लाभ प्राप्त करें। उन्होंने क्रेच सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की और बताया कि कामकाजी महिलाओं के लिए यह अच्छी सुविधा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र में जल्दी ही नए कंप्यूटर सिस्टम शामिल किए जाने है। उन्होंने बताया कि आज प्रात: प्रशिक्षार्णियों द्वारा महिला दिवस मनाया गया, जिसमें उक्त प्रशिक्षण केंद्रों की प्रशिक्षु लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया।