विधायक के खिलाफ दलित महिला ने मारपीट का आरोप

मुजफ्फरपुर:Mar-7(Rakesh Thakur)
मुजफ्फरपुर बीजेपी के विधायक सुरेश शर्मा पर एक दलित महिला ने मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है. विधायक के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर निवासी दलित महिला किरण कुमारी ने बीजेपी के नगर विधायक सुरेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा की बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से उनके पति धर्मेन्द्र कुमार को टिकट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपया लिया था. लेकिन उनके पति को पार्टी से टिकट नहीं मिला. बाद में पैसा वापस करने के लिए कहा तो टालमटोल करते रहे. रविवार सुबह जब विधायक सुरेश शर्मा के आवास पर गई तो मारपीट कर सिर फोड़ दिया और वहां से भगा दिया.