गृह मंत्रालय: ‘JNU’ लश्कर-ए-तैयबा ने ही लगवाए राष्ट्रविरोधी नारे
दिल्ली: Feb-16(Rakesh Thakur)
जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में नारे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही लगवाए थे. नारेबाजी करने वालों को लश्कर के सरगना हाफिज सईद का सपोर्ट हासिल था. गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में यह बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार के पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं.रिजिजू ने बताया कि सरकार के पास आतंकियों और नारे लगाने वाले छात्रों के बीच लिंक के सबूत हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी हाफिज सईद के ट्वीट पर आधारित नहीं था. बल्कि गृह मंत्रालय के पास इसकी खुफिया सूचना है और राजनाथ ने बयान उसी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर दिया था.