दिल्ली: HC ने CBI से कहा अभी सरकार को जब्त फाइलें न लौटाएं

दिल्ली:Feb-10(Rakesh Thakur)
दिल्ली में राजेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर सीबीआई रेड मामले में HC ने कहा सीबीआई को फाइलें वापस लौटाने की जरूरत नहीं. अभी जांच चल रही है. निचली अदालत का आदेश पलटा. निचली अदालत के कई फैसलों को अनुचित करार दिया गया.