पूर्व मेजर जनरल के बेटे का आतंकी कनेक्शन

दिल्ली:Feb-5(Rakesh Tahkur)
एक जीनियस स्टूडेंट. एक कामयाब प्रोफेशनल. एक रसूखदार पिता का बेटा. लेकिन आज जिंदगी एक गलत मोड़ पर आ गई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गोवा से गिरफ्तार समीर सरदाना की. गोवा पुलिस आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से रिश्तों को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
समीर रिटायर्ड मेजर जनरल सरदाना का बेटा है. देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में उसका घर है. उसके भाई दिल्ली में डॉक्टर हैं. उसने देहरादून के मशहूर दून स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की है. इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गया. हांगकांग, मलेशिया और सऊदी अरब में काम किया.