दिल्ली : नाबालिग निकला हत्यारा

दिल्ली:Feb-5(Rakesh Tahkur)
दिल्ली पुलिस ने सिनियर सिटिजन मिथिलेश जैन की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी इससे पहले भी आपराधिक वारदात कर चुका है.
दिल्ली की लोधी कॉलोनी में बीते सोमवार की रात सिनियर सिटिजन मिथिलेश जैन की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश घर के एक कमरे में बरामद हुई थी. घर से सोने के आभूषण और एक iPad सहित कीमती सामान गायब था.
सूत्रो के मुताबिक पकड़े गए नाबालिक ने ही मिथिलेश जैन की हत्या की थी. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये हत्या उसका पहला गुनाह नहीं थी. बल्कि एक साल पहले भी उसने हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के हवाले से पता चला कि पिछले साल आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 13 साल के स्वपनेश का अपहरण कर लिया था. नाबालिग आरोपी बच्चे को उत्तराखंड ले गया था, जहां बाद में फिरौती न मिलने उसने बच्चे की हत्या कर दी थी. और उसकी लाश को जिम कार्बेट पार्क में फेंक दिया था.