सीरिया: ब्लास्ट में 45 लोगों की मौत
सीरिया:JAN-31(RAKESH THAKUR)
सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में स्थित एक शिया बहुल जिले में रविवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 100 अन्य के घायल होने की भी खबर है.ये बम विस्फोट सईदा जयनाब जिले में हुए, जहां एक प्रमुख शिया धर्मस्थल मौजूद है. प्रशासन का कहना है कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.