बिहार : छात्र को फोन पर मिला ISIS ज्वॉइन करने का ऑफर

बिहार:JAN-31(RAKESH THAKUR)
खुफिया एजेंसियां देश में इस्लामिक स्टेट की ओर से लोगों को मिल रहे प्रलोभन को लेकर जहां पहले से सर्तक है, वहीं बिहार के कैमूर जिला के एक छात्र मुकेश कुमार को हाल ही फोन पर आतंकी संगठन जवॉइन करने का ऑफर मिला है.
बताया जाता है कि इसके एवज में उसे मोटी रकम और दूसरी अन्य सुविधाओं का प्रलोभन दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यह कॉल मोबाइल पर 923320434463 से आया. कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तानी बताया. कॉल के बाद डरे हुए छात्र ने कैमूर सदर थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही
है. कॉल जिस मोबाइल नंबर से आया, पुलिस उसकी डिटेल को खंगाला रही है. कैमूर पुलिस नंबर देखने के बाद इसे प्रथमदृष्टया पाकिस्तान का ही बता रही है.