हिमाचल प्रदेश : CCTV फुटेज में सामने आई लापता कार

हिमाचल प्रदेश : Jan-29 (Rakesh Thakur)
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ड्राइवर विजय कुमार की हत्या के बाद लापता अल्टो कार का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन पहली बार कार में सवार तीनों यात्रियों की तस्वीर सामने आई है. आशंका जताई जा रही है कि तीनों संदिग्ध आतंकी हैं और वे कार से दिल्ली गए हैं. पठानकोट में आतंकी वारदात के ठीक बाद सामने आई इस घटना से जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
पुलिस के हाथ वह सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें तीनों संदिग्ध कार में सवार हो रहे हैं. हिमाचल पुलिस का दावा है कि कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से टैक्सी हायर की गई थी. टैक्सी चालक विजय कुमार की कांगड़ा के 53 मील इलाके में संदिग्धों ने गला दबाकर हत्या कर दी. कार का नंबर HP O1D 2440 है और यह जिले के शाहपुर क्षेत्र से संबंधि‍त है.