हिमाचल प्रदेश : चंबा में दिखे संदिग्ध, अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश : Jan-29 (Rakesh Thakur)
पठानकोट से लगे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को उस वक्त अलर्ट घोषित कर दिया गया, जब क्षेत्र में सेना की वर्दी में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया.चंबा के पुलिस अधीक्षक वरिंदर तोमर ने कहा कि सेना की वर्दी में दो संदिग्ध लोगों के घूमने के संबंध में सूचना मिली और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और नाका, गश्त, तलाशी और अन्य कदम तत्काल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को छाना गया ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके, लेकिन अब तक कुछ नहीं पाया गया है.