बिहार: कांग्रेस विधायक लड़की लेकर फरार
बिहार: Jan-29 (Rakesh Thakur)
बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक सरफराज आलम के बाद अब बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुमार चर्चा में हैं. युवा कांग्रेसी विधायक पर गुरुवार को एक लड़की को लेकर फरार होने का आरोप लगा है. लड़की के परिजनों ने मसौढ़ी थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों के बुधवार रात में ही मसौढ़ी थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद गुरुवार को इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि विधायक सिद्धार्थ ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है और फरार हो गए है, वहीं पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.