हरियाणा :पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन में फिल्म शूटिंग और प्री वेडिंग स्टिल फोटोग्राफी करना महंगा
पिंजौर : Jan-22(Rakesh Thakur)
अब पिंजौर के एतिहासिक और खूबसूरत यादविंद्रा गार्डन में फिल्म शूटिंग और प्री वेडिंग स्टिल फोटोग्राफी करना महंगा हो गया है। गार्डन में इस काम के लिए एंट्री के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।जानकारी के अनुसार हरियाणा पर्यटन विभाग पिंजौर स्थित यादविंद्रा गार्डन के अलावा टिक्कर ताल मोरनी आदि जगहों पर प्री वेडिंग स्टिल फोटोग्राफी, पोर्टफोलियो के रेट फिक्स कर दिए हैं।पहले जहां गार्डन में कामर्शियल स्टिल फोटोग्राफी के लिए 1140 रुपये अदा करने पड़ते थे, वहीं अब 10 हजार रुपये के साथ टैक्स भी देना पड़ेगा।इसके अलावा 8 घंटे फिल्म शूटिंग और कामर्शियल वीडियो शूटिंग के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। 4 घंटे के लिए 30 हजार रुपये और टैक्स देना होगा। गार्डन अधिकारी सुनीत शर्मा ने बताया कि प्री वेडिंग स्टिल फोटो और र्टफोलियो शूट के चार्ज फिक्स किए गए हैं। यदि शीश महल और रंग महल की बुकिंग नहीं है तो प्री वेडिंग शूटिंग कुछ समय के लिए करने दी जा सकती है।वहीं लोगों का कहना है कि रेट बढ़ाने से गार्डन में शूटिंग करने वालों की संख्या घटेगी। हालांकि सैलानियों द्वारा गार्डन में फोटोग्राफी करना फ्री है।