रोहित वेमुला केस: छात्रों का निलंबन रद्द
हैदराबाद:Jan-21(Rakesh Thakur)
रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद जहां राज्य से लेकर केंद्र तक राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है, वहीं हैदराबाद यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने गुरुवार को बैठक के बाद तुरंत प्रभाव से सभी चार छात्रों का निलंबन रद्द कर दिया है. रोहित भी निलंबित छात्रों में से एक था.यूनिवर्सिटी से इस ओर जारी अपने बयान में कहा है, ’21 जनवरी 2016 को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यूनिवर्सिटी के असाधारण हालात पर चर्चा की गई. इस दौरान तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद काउंसिल ने निर्णय किया है कि छात्रों के निलंबन को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाता है.’ छात्रों से यूनिवर्सिटी में शांति और सौहार्द बनाए रखने की मांग की गई है.एससी/एसटी टीचर्स और अधिकारियों की फोरम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हालिया बयान की निंदा की. इसके बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है.