भाजपा कार्यालय में रही गहमा गहमी :

PRESS NOTE

भाजपा कार्यालय में रही गहमा गहमी :
18-जनवरी-2016  आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में दिन भर कल हुए चुनावों को लेकर गहमा गहमी और हलचल रही।  जिले सो दोनों विधायकों से मिलने, लोगों का तांता लगा रहा। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की कल सम्पन्न हुए चुनावों में भाजपा के लगभग 75 प्रतिशत उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शर्मा ने अधिकारियों की बैठक को भी सम्बोधित किया और सभी को चुनवाओं के शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होने पर बधाई भी दी। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और लतिका शर्मा भी सेक्टर-2 स्थित पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे और जीते हुए सरपंचों का स्वागत भी किया। दिन भर पिंजौर, कालका, बरवाला और रायपुररानी क्षेत्र से कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में आते रहे। शर्मा ने चुनावों में सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया और चुनावों के दौरान संयम बरतने और चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया। पार्टी कार्यालय में दोनों विधायकों समेत, जिलाध्यक्ष, महामंत्री संजीव कौशल, अजय शर्मा, वरिष्ठ नेता शामलाल बंसल, विशाल सेठ, बी बी सिंगल, हरिन्दर मलिक, वीरेंदर राणा, सुनील धीमान, इन्दर कुमार, राज सिंगला, जगदीप कश्यप प्रमुख रूप से मौजूद रहे।