बंगलुरुःअलकायदा का संदिग्ध गिरफ्तार
बंगलुरु:Jan-8(Rakesh Thakur)
आतंकी संगठन अलकायदा का एक संदिग्ध बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया. मौलाना अंजर शाह नामक यह संदिग्ध भारत में अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ है. उसे आतंकी संगठन ने अहम काम सौंपा था.भारत में यह अलकायदा से जुड़ी चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले भी इस आतंकी संगठन के तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मौलाना अंजर शाह को एनआईए की एक टीम ने बुधवार को बंगलुरु के जयनगर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह पहले गिरफ्तार किए जा चुके आसिफ के घर गया था. उसके कंधों पर संगठन में नौजवानों को भर्ती करने की जिम्मेदारी भी थी. अलकायदा के इस संदिग्ध आतंकी को अदालत ने 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.