बिजली कीमतों में तीन गुणा वृद्धि वापिस किए जाने को लेकर शक्ति भवन के सामने बुधवार को रतिया हलका के इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने धरना दिया
पंचकूला, 6 जनवरी ()। बिजली कीमतों में तीन गुणा वृद्धि वापिस किए जाने
को लेकर शक्ति भवन के सामने बुधवार को रतिया हलका के इनैलो
कार्यकत्र्ताओं ने धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ बिजली के दाम
बढ़ाने पर जमकर भड़ास निकाली। धरने का नेतृत्व रतिया से विधायक हरविन्द्र
सिंह बलियाला द्धारा किया गया और इस मौके पर पूर्व डी.जी.पी एम.एस मलिक,
विधायक हरिचंद मिढ्डा, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भी भाजपा सरकार की
नाकामियां गिनवाई और आरोप लगाया कि भाजपा अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए
बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
रतिया से विधायक हरविन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के वायदों पर
खरा नही उतर पा रही है, जिसके चलते लोग चारों ओर से समस्याओं से घिरे हुए
है। सरकार ने वोट के लालच में ऐसे-ऐसे वायदे कर दिए, जिन्हें आज पूरा
करने से अपने हाथ पीछे खींच रही है। आज प्रदेश का युवा वर्ग नौकरी के लिए
भटक रहा है, रोजगार के क्षेत्र में भाजपा सरकार कुछ नही कर पाई है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश देश के अन्य राज्यों के मुकाबले पिछड़ता जा
रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार की ओर से गंभीरता नही दिखाई
दे रही है। रोजाना प्रदेश में आपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर रतिया विधानसभा क्षेत्र के इनैलो पदाधिकारी और पंचकूला जिला
से जिला महासचिव जरनैल सिंह, सुरेन्द्र कूंडू, नीरज भल्ला, जसबीर सिंह,
यगपाल मलिक सहित काफी संख्या में मौजूद थे।