बेरोजगारी बढ़ेगी तो निश्ििचत तौर पर अपराध का ग्राफ भी बढ़ता है-मलिक
पंचकूला, 1 जनवरी ()। बेरोजगारी बढ़ेगी तो निश्ििचत तौर पर अपराध का
ग्राफ भी बढ़ता है और ऐसा ही कुछ हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार की काम
न करने की आदत के चलते हो रहा है। लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे है, यहां
तक जिन्हें रोजगार मिला हुआ था, उन्हें भी नौकरी से हटाने की सरकार ने
जल्दबाजी दिखाई। यह बात शुक्रवार को गनौर हलका के कार्यकत्र्ताओं को
शक्ति भवन के सामने जारी अनिश्ििचतकालीन धरने में पूर्व डी.जी.पी एम.एस
मलिक ने कहीं।
इस दौरान धरने में पूर्व विधायक व सोनीपत जिलाध्यक्ष पदम दहिया, पूर्व
विधायक एवं जिलाध्यक्ष पंचकूला प्रदीप चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अशोक
शेरवाल, निर्मला चौधरी ने भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर तीखी
आलोचना की।
पूर्व डी.जी.पी एम.एस मलिक ने कहा कि महिलाओं के विरूध अपराध को लेकर आज
उत्तरी भारत में हरियाणा पहले पायदान पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि
शांतिपूर्ण तरीके से इनैलो बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर धरना देकर अपना
विरोध जता रही और जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है और भाजपा सरकार
को हर सूरत में लोगों की यह मांग माननी होगी और बिजली की बढ़ाई दरें
घटानी होगी। उन्होंने कहा 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सत्ता
पाने के लिए बहुत वायदे किए। इतना ही नही उसके घोषणापत्र में भी करीब 155
वायदें है परंतु एक भी वायदें को सरकार अपने सवा वर्ष के कार्यकाल में
अमल में नही ला पाई, जिसके चलते प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ
गहरी नाराजगी और रोष है और भाजपा को पंचायती चुनावों में जनता के गुस्से
का शिकार होना पड़ेगा और हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि पंचायती
चुनावों में इनैलो का पंचायती राज आएगा, जिसमें सबसे ज्यादा नुमाईंदे
चुनकर गांवों के विकास के लिए चयनित होगें।
एम.एस मलिक ने कांग्रेस सरकार के बीते कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि
हुड्डा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
ग्राफ भी बढ़ता है और ऐसा ही कुछ हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार की काम
न करने की आदत के चलते हो रहा है। लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे है, यहां
तक जिन्हें रोजगार मिला हुआ था, उन्हें भी नौकरी से हटाने की सरकार ने
जल्दबाजी दिखाई। यह बात शुक्रवार को गनौर हलका के कार्यकत्र्ताओं को
शक्ति भवन के सामने जारी अनिश्ििचतकालीन धरने में पूर्व डी.जी.पी एम.एस
मलिक ने कहीं।
इस दौरान धरने में पूर्व विधायक व सोनीपत जिलाध्यक्ष पदम दहिया, पूर्व
विधायक एवं जिलाध्यक्ष पंचकूला प्रदीप चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अशोक
शेरवाल, निर्मला चौधरी ने भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर तीखी
आलोचना की।
पूर्व डी.जी.पी एम.एस मलिक ने कहा कि महिलाओं के विरूध अपराध को लेकर आज
उत्तरी भारत में हरियाणा पहले पायदान पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि
शांतिपूर्ण तरीके से इनैलो बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर धरना देकर अपना
विरोध जता रही और जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है और भाजपा सरकार
को हर सूरत में लोगों की यह मांग माननी होगी और बिजली की बढ़ाई दरें
घटानी होगी। उन्होंने कहा 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सत्ता
पाने के लिए बहुत वायदे किए। इतना ही नही उसके घोषणापत्र में भी करीब 155
वायदें है परंतु एक भी वायदें को सरकार अपने सवा वर्ष के कार्यकाल में
अमल में नही ला पाई, जिसके चलते प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ
गहरी नाराजगी और रोष है और भाजपा को पंचायती चुनावों में जनता के गुस्से
का शिकार होना पड़ेगा और हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि पंचायती
चुनावों में इनैलो का पंचायती राज आएगा, जिसमें सबसे ज्यादा नुमाईंदे
चुनकर गांवों के विकास के लिए चयनित होगें।
एम.एस मलिक ने कांग्रेस सरकार के बीते कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि
हुड्डा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को बहुत नुकसान पहुंचाया है।