ब्रिटेन:1 जनवरी 2016 सेभारत को आर्थिक मदद बंद
ब्रिटेन:Dec-31(Rakesh Thakur)
ब्रिटेन 1 जनवरी 2016 से भारत को आर्थिक मदद देना बंद कर देगा. भारत की बढ़ती अर्थिक स्थिति को देखते हुए 2012 में ब्रिटेन के अंदर इसका विरोध किया गया था, जिसके बाद वहां की सरकार ने मदद बंद करने का फैसला किया था. इस फैसले पर अमल करने के लिए ब्रिटिश सरकार को तीन साल का वक्त लग गया, जिस दौरान मौजूदा आर्थिक अनुदान परियोजनाओं को पूरा किया गया और जिस फंड का इस्तेमाल नहीं किया गया था, उसे तकनीकी सहयोग वाले प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते संसद को बताया कि, ‘इस बात पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि मौजूदा वित्तीय अनुदान परियोजनाओं को उसी तरह पूरा किया जाएगा, जैसे इसे तय किया गया थ. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में निवेश आदि करके तकनीकी सहयोग जारी रहेगा.’