पंजाबः सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत
अमृतसर:Dec-31(Rakesh Thakur)
पंजाब के अमृतसर जिले में एक बस और जुगाड़ की टक्कर में नौ लोगों की जान चली गई जबकि इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए.यह दर्दनाक सड़क हादसा अमृतसर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मेहता गांव में हुआ. बुधवार की शाम बहुत से श्रमिक एक जुगाड़ गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी बस ने जुगाड़ को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार दी कि जुगाड़ में सवार श्रमिकों में से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 लोग जख्मी हो गए. हादसे के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.