जिला परिषद के सदस्य पद के लिए 88 नामांकन पत्र प्राप्त हुए

पंचकूला, 31 दिसंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) मंदीप बराड़ ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में जिला परिषद के सदस्य पद के लिए 88 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से छंटनी में 25 नामांकन रद्द हो गए हैं, जिनमें 14 पुरुष व 11 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब जिला परिषद के 10 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में 63  उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पिंजौर में 10 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 54 नामांकन पत्र भरे गए थे तथा छंटनी के दौरान 14 नामांकन पत्र रद्द हो गए तथा 40 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं। पंचायत समिति मोरनी में 10 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 43 नामांकन पत्र भरे गए थे तथा छंटनी के दौरान 10 नामांकन पत्र रद्द हो गए तथा 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ठीक पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खंड पिंजौर में सरपंच पद के लिए 268 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें छंटनी के दौरान 79 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। खंड मोरनी में सरपंच पद के लिए 162 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें छंटनी के दौरान 57 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। पंच पद के लिए खंड पिंजौर में 555 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें छंटनी के दौरान 178 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। इसी मोरनी खंड में पंच पद के लिए 275 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें से छंटनी के दौरान 93 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए होने वाले चुनाव में कल 1 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।