व्यापारी व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत – बजरंग दास गर्ग
व्यापारी व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत – बजरंग दास गर्ग
पंचकूला – हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चैयरमैन बजरंग दास गर्ग ने एक कैश मैनेजमेंट कम्पनी के कर्मचारी से अपराधियों द्वारा लगभग 26 लाख रुपये पंचकूला में लूटने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। इसी प्रकार सफीदो हल्के में 16 लाख 75 हजार व सिरसा जिले के ओढा में बदमाशों द्वारा 3.50 लाख रुपये लूटने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा पुलिस का मुख्यालय है, वहाँ पर भी हर रोज चोरी, लूटपाट की वारदात होना बड़ी भारी चिन्ता का विषय है। जबकि प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन की होती है। इसलिए प्रदेश की जनता सरकार को करोड़ों, अरबों रुपये टैक्स के रूप में राजस्व देता है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि वह प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबन्ध करे। प्रदेश के हर शहर व मण्डीयों में पुलिस की पी.सी.आर., मोटरसाईकिल राईडर के साथ-साथ पुलिस पैदल गस्त की व्यवस्था करे ताकि कोई भी अपराधी प्रदेश में अपराध ना कर सके। श्री गर्ग ने पुलिस प्रशासन से पंचकूला में हुई लूटपाट के अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार करके उनसे रुपये की बरामदगी करने की मांग की है ताकि व्यापारी व आम जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे।