हाफिज सईद: मोबाइल एप से मजबूत करेगा नेटवर्क

Delhi :Dec-28(Rakesh Thakur)

खुफिया सूत्रों से पता चला है कि लश्कर चीफ हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ 24 घंटे सक्रिय रहने वाला साइबर सेल बनाया है. इसको जमात-उद-दावा साइबर सेल का नाम दिया गया है.इस साइबर सेल के जरिए भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाएगा. एक महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया था यह एप जम्मू-कश्मीर में लश्कर का अपने गुर्गों से संपर्क साधने का सुरक्षित साधन बन गया.