इंडियन नैशनल लोकदल के कार्यकत्र्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरें वापिस लिए जाने की मांग

पंचकूला, 28 दिसम्बर ()। कैथल विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नैशनल लोकदल के कार्यकत्र्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरें वापिस लिए जाने की मांग करते हुए शक्ति भवन के सामने सोमवार को पूरा दिन धरना दिया। धरने का नेतृत्व पूर्व सी.पी.एस रामपाल माजरा ने किया और धरने में पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, कुलभुषण गोयल, प्रदेश कार्यालय सचिव नछत्तर मल्हान भी मौजूद थे।
रामपाल माजरा ने बिजली की बढ़ी हुई दरें वापिस लेने को लेकर भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जितना भी जल्दी हो सके राज्य सरकार बिजली की बढ़ी हुई कीमतें वापिस लेने का काम करें और उसका यह फैसला जनहित का फैसला होगा ताकि बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने से प्रदेश में विकास को लेकर कोई परिवर्तन नही आया और जिन अच्छे दिनों की सरकार बात करती थी, वो अच्छे दिन भी कहीं दूर तक आते नजर नही आ रहे है। रामपाल माजरा ने कहा कि चौधरी जननायाक देवीलाल के सिपाही भाजपा सरकार की गलत नीतियों का डटकर विरोध करेगें और बिजली बिलों की बढ़ोत्तरी भी सरकार की ऐसी एक गलत नीति है, जिससे करीब साड़े 56 लाख बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए है और तीन गुणा ज्यादा बिल आने के कारण इस बार बिजली उपभोक्ताओं को भारी बिजली बिल चुकाने पड़े और यहां तक गलत बिल आने का भी सिलसिला आम हो गया है, क्योंकि झुगी झोंपड़ी वाले गरीब तबके के लोगों के पास लाखों के बिल आना सरकार की एक बड़ी चुक है। रामपाल माजरा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि बिजली की कीमतों के विरोध में जारी यह धरना अनिश्ििचत काल तक चलता रहेगा और हमारी पार्टी ने कई महीने के कार्यक्रम पहले से बनाए हुए है।
इनैलो नेता ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सी.एल.यू के नाम पर बड़े घोटाले किए गए, परंतु वो घोटालेबाज आज भाजपा सरकार की नरमी के चलते खुद को बचाए हुए है। हालांकि भाजपा का वो वायदा आज भी याद है जब कहते थे कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार करने वाले इन कांग्रेसी नेताओं को जेल भेजेगें और भाजपा की सरकार बने 14 महीने से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन आज तक किसी भी भ्रष्टाचारी को भाजपा सरकार अपने कहे वायदें के मुताबिक जेल नही भेज पाई, उल्टा खुद ही भ्रष्टाचार के मकडज़ाल में उलझती जा रही है और अब तो भाजपा भ्रष्टाचार में शामिल होकर भ्रष्टाचार के मामलों को कांग्रेस की तरह से दबाना भी जान गई है। इस बात का ताजा प्रमाण धान खरीद घोटाला है, जिसमें किसानों को करोड़ों रूपये की चपत लगाई गई और मौका मिलने पर मामला दबाने का काम किया है।
फोटो कैप्शन:- इनैलो नेता व पदाधिकारी