आडवाणी ने किया मोदी के PAK दौरे का स्वागत

Dec-26(Rakesh Thakur)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक पाकिस्तान दौरे का जहां विपक्ष विरोध कर रही है, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इसका स्वागत किया है. आडवाणी ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिसकी शुरुआत की थी उन्हें खुशी है कि आज के नेता उसे आगे बढ़ा रहे हैं. आडवाणी का यह बयान ऐसे समय भी आया है, जब बीजेपी के मागदर्शक मंडल का मोदी नेतृत्व से असंतोष जगजाहिर है.बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आडवाणी ने कहा, ‘जो वाजपेयी जी ने शुरू किया, उसे आगे बढ़ाते हुए मोदीजी और अन्य नेता भारत और पाकिस्तान संबंधों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में सहयोग दें. आतंकवाद के लिए जो आउटफिट बने हैं उनसे मुक्ति मिले.