सलाहकार ओमपाल मेहरा : सरकार ने मुस्लिमों से कार सेवा की अपील पर हटाया
उत्तर प्रदेश:Dec-25(Rakesh Thakur)
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े एक विवाद में अपने सलाहकार ओमपाल मेहरा को हटा दिया है. ओमपाल मेहरा ने मुस्लिमों से अपील की थी कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो तब वे भी कार सेवा में शामिल हों. मेहरा के इस बयान के बाद यूपी सरकार ने तुरंत हटाने का आदेश जारी कर दिया.इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमपाल मेहरा ने कहा कि बीजेपी के पास राज्य में यही एक मुद्दा है. इसलिए मैंने बुद्धिजीवी तबके और विचारकों से कहा था कि आगे आकर इस मसले का समाधान होना चाहिए.