लाहौर:मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर

लाहौर:Dec-25(Rakesh Thakur)
अफगानिस्तान के बाद अचानक पीएम मोदी पाकिस्तान पहुंचे. वह काबुल से सीधे लाहौर गए. वहां पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और गले मिलकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मोदी नवाज शरीफ के साथ उनके घर के लिए रवाना हो गए. आज नवाज की पोती की शादी भी है. मोदी हेलीकॉप्टर से शरीफ के घर पहुंचे जहां पहले से ही उनके स्वागत की जोरदार तैयारी थी.
शरीफ के आवास रायविंड पैलेस में मोदी कुछ देर रुकेंगे.