अनंतनाग:आतंकवादियों ने पुलिस पर किया हमला

कश्मीर:Dec-24(Rakesh Thakur)
कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी है.घटना बिजबेहरा इलाके की है. डीएसपी की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ईद मिलाद के मौके पर ड्यूटी पर तैनात थी.उस वक्त आतंकवादियों ने उनपर हमला किया. आतंकवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए इलाके को घेर लिया है.