हुडा के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश
हरियाणा:Dec-21(Rakesh Thakur)
हरियाणा सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा के खिलाफ एक घोटाले का मामला दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं.हरियाणा की खट्टर सरकार कांग्रेस शासनकाल के मामलों की जांच पड़ताल कर रही है. उसी के तहत औद्योगिक भूखंड के आवंटन में एक घोटाला सामने आया है. राज्य का सतर्कता विभाग मामले की जांच कर रहा है.विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जांच में पाया गया है कि हुडा सरकार के कार्यकाल में औद्योगिक भूखंड आवंटन में बड़ा घोटाला किया गया था. जिसके चलते सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुडा के अलावा तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है.