हरियाणा : मंत्री अनिल विज को मिली जान से मारने की धमकी

हरियाणा:Dec-21(Rakesh Thakur)

हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिव विज को उनके ट्विटर अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिली है. विज को ये धमकी शिव सक्सेना नाम के व्यक्ति ने दी.विज ने मामले पर बोलते हुए कहा कि ऐसी धमकियों की परवाह नहीं. विज हरियाणा सरकार के ऐसे मंत्री हैं जो कि किसी ना किसी कारण के चर्चा में बने रहते हैं.हाल ही में विज महिला अफसर से बदसलूकी करने के कारण विवादों में रहे.