पंजाब : अमरिंदर सिंह कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त
पंजाब:Dec-21(Rakesh Thakur)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को शुक्रवार को पार्टी की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. अमरिंदर की नियुक्ति 2017 में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुई है.पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से प्रताप सिंह बाजवा के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी ने अमरिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. बाजवा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. पार्टी विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ ने भी इस्तीफा दे दिया था.