जंतर-मंतर : निर्भया के माता-पिता, पूछा- बाकी चार को फांसी कब?

Delhi:Dec-21(Rakesh Thakur)

निर्भया का दरिंदा रिहा ही रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी रिहाई रोकने से मना कर दिया. कहा- कोर्ट कानून से आगे नहीं जा सकता. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उसकी सजा पूरी हो चुकी. दोषी के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता. फैसला सुन निर्भया की मां रो पड़ी. कहने लगी- अब भी सबक नहीं लिया, यह देश का दुर्भाग्य है. निर्भया के माता-पिता ने पूछा कि बाकी चार दोष‍ियों को कब फांसी मिलेगी?रेपिस्ट की रिहाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए निर्भया के माता-पिता जंतर मंतर पहुंचे हैं. निर्भया की मां ने कहा, ‘हम चाहते थे कि उसे रिहा नहीं किया जाए, लेकिन वह बाहर आ गया. हम अभी भी मांग करते हैं कि जुवेनाइल जस्टिस बिल संसद में पास हो ताकि आगे आने वाले मामलों में पीड़ितों को न्याय मिल सके.’निर्भया की मां ने कहा कि ‘मुझे मालूम था ऐसा ही कोई फैसला आने वाला है. महिला सुरक्षा के लिए कोई कुछ नहीं करेगा. लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अब हम कानून बदलवाने की लड़ाई