भारत मानक ब्यूरो द्वारा ग्राहक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पंचकुला , 18  दिसंबर                   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 6 पंचकुला में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार की संस्था  भारत मानक ब्यूरो द्वारा ग्राहक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  भारत मानक ब्यूरो की चंडीगढ़ शाखा की सुश्री नेहा कुमारी ने उपभोक्ताओं के अधिकार, मानकीकरण की प्रकिया ,प्रमाणीकरण के बारे विस्तृत जानकारी दी।  मानक ब्यूरो अधिकारी तेजपाल सिंह ने आई० एस ० आई , हॉल मार्क, आई ० एस ० ओ चिन्ह के बारे में बताया कि उपभोक्ता इन मानकों के माध्यम से श्रेष्ठ गुणवत्ता परक, वस्तुओं को खरीद कर लाभवनित हो सकते हैं। प्राध्यापकों , अध्यापकों और विद्यार्थिओं ने मानकीकरण की प्रकिर्या और मानकीकरण वस्तुओं के बारे में प्रशन पूछे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संदीप वर्मा ने मानकीकरण के व्यवहारिक पक्ष के बारे में जिज्ञासा प्रकट की और आये हुए अधिकारीयों का धन्यवाद किया /