हरियाण प्रदेश महिला कांग्रेस ने लेबर चौंक सेक्टर 16 पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
पंचकूला 14 दिसंबर। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को निमंत्रण
देकर वापिस लेने के विरोध में हरियाण प्रदेश महिला कांग्रेस ने लेबर चौंक
सेक्टर 16 पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भाजपा सरकार का पुतला
फूंका। महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता की अगुवाई में
आयोजित प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। रंजीता मेहता
ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने सभी सीमा लांघ दी है। कांग्रेस की
उपलब्धियों पर अपना स्टीकर लगा वाहवाही लूटने की भाजपा सरकार की शर्मनाक
प्रवृत्ति सामने आई है। रंजीता मेहता ने कहा कि नेशनल कैंसर संस्थान की
मंजूरी जिले के सांसद दीपेंद्र हुड्डा लेकर आये थे और 3 जनवरी 2014 में
जिस का शिलान्यास देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर चुके हैं।
रंजीता ने बताया कि खट्टर सरकार ने एक बार फिर से उसी प्रोजेक्ट के
शिलान्यास का प्रोग्राम तैयार कर लिया था, पर सांसद दीपेन्द्र हूडा के
विरोध पर उन्होंने प्रोग्राम बदलकर भूमिं पूजन का प्रोग्राम बनाया है।
प्रदेश महिला प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा ने चोरी पर सीना
चोरी करते हुए सांसद, दीपेंदर हूडा जी को इस प्रोग्राम का न्योता भेजा
गया और प्रोग्राम की सुबह, डीसी से कह दिया गया कि उनका न्योता वापिस ले
लिया गया है। रंजीता मेहता ने कहा कि यह संविधान की हत्या है, लोक तंत्र
की हत्या है।
इस अवसर पर गौसेवा आयोग की पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, कांग्रेस नेता
गुरप्रीत सिंह बेदी, एसके बोहरा, अभि मेहता, कृष्ण कुमार, अंकुर गुलाटी,
उपप्रधान मुस्कान गर्ग, आरके गर्ग, महासचिव अल्का खन्ना उपस्थित थे।