दिल्ली हाई कोर्ट :झुग्गियां तोड़ने पर रेलवे, राज्य सरकार और पुलिस को नोटिस
Dec-14(Rakesh Thakur)
दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में 500 झुग्गियों के तोड़े जाने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रेल मंत्रालय, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस सभी को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने सोमवार को घटना को अमानवीय बताते हुए जहां तीनों को नोटिस जारी किया है, वहीं रेलवे से पूछा कि क्या उसने पूर्व की गलतियों से कोई सीख नहीं ली है.हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और रेलवे को नोटिस जारी करते हुए मामले में सुनावई की अगली तारीख 16 दिसंबर रखी है. कोर्ट ने रेलवे को आदेश दिया है कि वह इस ओर किए गए सभी सर्वे और कितने घर तोड़े गए, इसका पूरा रिकॉर्ड न्यायालय के सामने पेश करे. साथ ही यह बताए कि घर तोड़ने से पहले कोई सर्वे किया भी गया या नहीं. कोर्ट ने मामले में रेलवे के तरीकों को बेहद गैरजिम्मेदाराना करार दिया है.