इंडिया चीफ बनने वाला था IS काअरेस्ट एजेंट सिराज
जयपुर से अरेस्ट आईएसआईएस एजेंट सिराजुद्दीन का चैटिंग रिकॉर्ड सामने आया है। यह बताता है कि दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस उसे इंडिया का चीफ बनाने वाला था। सिराज ने लड़कियों का एक ग्रुप भी बना रखा था। वह उनका ब्रेनवॉश करता था।जांच में सामने आया कि सिराजुद्दीन ने वॉट्सऐप व टेलीग्राम ऐप पर लड़कियों का अलग ग्रुप बना रखा था। इस ग्रुप पर आतंकी हमलों के फोटो व वीडियो शेयर होते थे। एटीएस ने लड़कियों की लिस्ट कई राज्यों की पुलिस व जांच एजेंसियों को दे दी है। ताकि उन पर निगरानी कर कार्रवाई की जा सके सिराज जयपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का मार्केटिंग मैनेजर था। लेकिन वह आईएस का नेटवर्क बढ़ाने में जुटा हुआ था।सिराजुद्दीन से मिलिट्री इंटेलीजेंस के अफसरों ने तीन घंटे तक पूछताछ की।