ISIS एजेंट: मार्केटिंग मैनेजर अरेस्ट

Dec-12(Rakesh Thakur)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक मार्केटिंग मैनेजर को आईएसआईएस का एजेंट होने के आरोप में गुरुवार को यहां अरेस्ट किया गया। राजस्थान एटीएस के मुताबिक, मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन आईएस के प्रोपेगैंडा वीडियो पोस्ट करता था। वह लड़के-लड़कियों को आईएस में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। शुरुआती जांच में सीरिया सहित कई इस्लामिक देशों के 80 से ज्यादा लोगों से सिराजुद्दीन के कॉन्टैक्ट का खुलासा हुआ है। उसका लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया है। वह काफी पहले से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था। जयपुर आने के बाद वह ज्यादा सक्रिय हो गया था। आईएसआईएस के कैंपेनर के तौर पर सिराजुद्दीन के तार अजमेर से भी जुड़े होने का पता चला है। उसने कबूल कर लिया है कि वह आईएस के लिए ही काम कर रहा था।