नोएडा : इमारत से गिरकर युवती की संदिग्ध मौत

Dec-12(Rakesh Thakur)
नोएडा में दिल्ली की रहने वाली एक युवती की एक पॉश सोसाइटी की बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर जाने के कारण संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस उसकी मौत का राज खुलने की कोशिश में लगी है.

मामला नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड अपार्टमेंट का है. बीती रात यहां टॉवर-18 के फ्लैट नंबर 803 में एक पार्टी चल रही थी. पार्टी में चार लड़कों के साथ एक लड़की भी मौजूद थी. शुक्रवार की सुबह देर तक वहां से म्यूजिक का शोर आता रहा. लेकिन अचानक सुबह के करीब साढ़े चार बजे फ्लैट की बालकनी से एक लड़की चीखती हुई जमीन पर आ गिरी.आस पास की रहने वाले वाले लोग बाहर निकलकर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वहां पुलिस पहुंच गई. फौरन लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तफ्तीश में पता चला कि टॉवर-18 का फ्लैट नंबर 803 हार्दिक नाम के लड़के ने किराए पर ले रखा था. हार्दिक एमेटी कॉलेज का छात्र है. जबकि मृतक लड़की अपना जन्म दिन मनाने के इरादे से अपने ब्यॉय फ्रेंड आनंद के साथ हार्दिक के फ्लैट पर आई. आनंद, हार्दिक का दोस्त है.पार्टी में हार्दिक और आनंद के अलावा दो और लड़के भी मौजूद थे. पुलिस ने सबसे पहले आनंद से पूछताछ की. आनंद से मृतका की शादी की बात भी चल रही थी. आनंद ने यह पार्टी फिक्स की थी. उसने हार्दिक को फोन करके उसके घर पार्टी करने की योजना बनाई थी.

लड़की की लाश पर कम कपड़े थे. जिसकी वजह से पुलिस को शक है कि लड़की के साथ जबरदस्ती की गई है. लिहाजा, इस दिशा में भी तफ्तीश जारी है.

Share