जिला स्तरीय गीता जयंती समारेाह के लिए 28 सदस्यीय कमेटी गठित
पंचकूला, 11 दिसंबर। हरियाणा के मुख्य सचिव के आदेशानुसार पंचकूला जिला में 19 से 21 दिसंबर तक होने वाली जिला स्तरीय गीता जयंती समारेाह के लिए 28 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें सरकारी अधिकारी, एनजीओ व जन प्रतिनिधि शामिल है।
गीता जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए गठित कमेटी में उपायुक्त विवेक आत्रेय कमेटी के चेयरमैन है। पुलिस उपायुक्त अनिल धवन सदस्य, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा नोडल अधिकारी, नगराधीश राधिका सिंह सदस्य सचिव को बनाया गया है। कमेटी के बनाए गए सदस्यों में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, कालका गौरी मिड्ढा, उप आबकारी एवं कराधान (एक्साइज), उप आबकारी एवं काराधान (सेल), राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 व 14 के प्रिंसीपल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक जिला उद्योग केंद्र, डिविजनल मैनेजर रैड बिशप, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जन प्रतिनिधि परविंद्र डींगरा, संदीप चुग, मुकेश मित्तल, श्यामलाल बंसल, ब्रीजलाल गर्ग, राकेश सिंघला, मेघराज, धर्मपाल, पृथ्वीराज, लालचंद, इंद्रकुमार, कवरसेन व संजय अहुजा शामिल है।
Share